Uttarpradesh, Mujaffarnagar Crime News: उत्तरप्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ में बिहार के गैंगस्टर की हुई मौत
Uttarpradesh, Mujaffarnagar Crime News: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार की रात को एक गैंगस्टर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें वह गैंगस्टर मारा गया। पुलिस अधिकारियों की बताई गई जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर बिहार का रहने वाला था।
पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी इलाके में उत्तर प्रदेश और बिहार की एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया। गैंगस्टर के संबंध में टीम से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है। उसका नाम नीलेश राय है और उसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और लूटपाट सहित 16 मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि बुधवार को अभियान में बिहार एसटीएफ की मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा दोनों टीमों की रतनपुरी के थाना एरिया में अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में बिहार का खतरनाक अपराधी नीलेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया। नीलेश को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही नीलेश ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिली है कि मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। बिहार सरकार ने इस गैंगस्टर पर 2.25 लाख रुपये का पुरुष्कार भी घोषित किया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जब पुलिस की एक टीम ने बिहार के बेगूसराय में नीलेश के ठिकाने पर छापा मारा तो नीलेश राय नामक इस खतरनाक गैंगस्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार एसटीएफ की मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा दोनों टीमों पर अंधाधुंध गोलीबारी के साथ हमला कर दिया, जिसके बाद नीलेश वहां से भाग निकला था।