27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमUttarakhandसफ़रऋषिकेश में भीड़-भाड़ से अलग एकांत के दो दिन 

ऋषिकेश में भीड़-भाड़ से अलग एकांत के दो दिन 

ऋषिकेश में भीड़-भाड़ से अलग एकांत के दो दिन

भारत के उत्तरी इलाके में गर्मियों में हर साल बहुत गर्मी होती हैl भीषण गर्मी के कारण उत्तर भारत के बहुत लोग पहाड़ी जगहों पर जाने की योजनायें बनाते हैं, ताकि वे इस समय पड़ने वाली भीषण गर्मी से छुटकारा पा सकेंl परन्तु, जैसे-जैसे कही घूमने जाने की योजनाएँ हकीकत में बदलती हैं, लोगों को एक ही चिंता सबसे ज्यादा सताती है और वो है- पर्यटकों की भीड़ से कैसे बचा जाये और अपनी योजना कैसे आनंदमय बनाया जायेl

चाहे वह कोई भी पहाड़ी पर्यटक स्थल हो, मसूरी, नैनीताल, कसोल, मनाली, ऋषिकेश या फिर खज्जियार और नौकुचियाताल, बीर और बिलिंगl ये सभी हर साल गर्मियों के मौसम में पर्यटकों से भरी रहती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऋषिकेश में एक सप्ताहांत पर एकांत आनंद पाने में कामयाब कैसे हो सकते हैं?

दिल्ली से छह घंटे की एक सामान्य यात्रा पर स्थित ऋषिकेश पहुंचा जा सकता हैl ऋषिकेश में पूरे देश से पर्यटक आते हैंl  लेकिन ऋषिकेश में यात्रा करने के लिए मुख्य रूप से उत्तर भारत से ही लोग आते हैंl जो व्यक्ति ऋषिकेश जैसे पवित्र स्थल में एक बार यात्रा करने आता है वो यहाँ के सौन्दर्य के कारण बार-बार यहाँ आना पसंद करते हैं। गर्मियों के दौरान यहाँ का मुख्य आकर्षण रिवर राफ्टिंग है, जिसमें पर्यटक काफी रुचि रखते हैंl

ऋषिकेश में भीड़-भाड़ से अलग एकांत के दो दिन 

रिवर राफ्टिंग की इस रोमांचक गतिविधि के कारण गर्मियों में हर साल ऋषिकेश की सड़कें भीड़ से भरी रहती हैंl यहाँ तक कि गर्मियों के समय ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है और होटल भी ओवर-बुक हो जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भीषण गर्मी के दौरान काफी बड़ी तादात में पर्यटकों की वीडियो प्रसारित एवं वायरल होती हैंl ये विडियो यहाँ यक्त्र के उद्देश्य से आने वाले लोगों को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की चेतावनी देते हैं। इतनी भीड़ के होते हुए, ऋषिकेश में सभी नीरसता से दूर दो आनंदमय दिन कैसे बिताये?

इसके लिए कुछ विचार एवं प्रयासों की आवश्यकता होगीl

यदि आपको ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर दो दिन आनंदमय तरीके से बिताना चाहते हैं तो इसके लिए आप वननेस में जा सकते हैं और वहां अपने दो दिन बिता सकते हैंl यहाँ एक आलीशान रिसॉर्ट भी है, जो शिवालिक पर्वत श्रृंखला के निचले हिस्से में एकांत वन क्षेत्र में स्थित है।

ऋषिकेश से केवल 30 किमी दूरी पर ब्यासी नामक एक जगह है, यहाँ से ही असली रोमांच की शुरुआत होती है। इस प्रॉपर्टी का स्टाफ सिर्फ आपकी सुविधा के लिए आपको पिक-अप पॉइंट पर मिलता हैl इसके आलावा यहाँ का स्टाफ  पहाड़ से नीचे 300 मीटर की चढ़ाई के ज़रिए आपका मार्गदर्शन भी करता है। यह चढ़ाई कठिनाई के मामलों में एक बहुत आसान-मध्यम है। इसके आगे के रस्ते में कुछ कंक्रीट की सीढ़ियों भी हैं l आप यहाँ स्थित कुछ चट्टानों को पार करने और कुछ खड़ी सीढ़ियों से नीचे उतरने की भी कोशिश कर सकते हैं।

आपको यह भी बता दें कि आपका सामान रिसॉर्ट तक होटल के कर्मचारी ही लेकर जाते हैं। यही कारण है कि पर्यटकों द्वारा होटल में सामान रखने की नीति लोकप्रिय हैl होटल के कर्मचारी अपने मेहमानों को हल्का सामान ही पैक करने का सुझाव देते हैं। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद पहाड़ से नीचे उतरने के पश्चात् आपके सामने एक शांत गंगा बहती हुई दिखेगीlयहाँ मौजूद निजी राफ्ट पर चढ़कर जो आप नदी के दूसरी तरफ जा सकते हैंl यहाँ मौजूद चारों ओर पहाड़ों के साथ नदी को पार करने का दृश्य काफी आनंदमय लगता है।

शिवालिक पर्वत श्रृंखला के निचले हिस्से में एकांत वन क्षेत्र में आप अपनी यात्रा के दो दिन आनंदमयी तरीके से बिता सकते हैंl

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments