Madhumakhi Palan: मधुमक्खी पालन कैसे करें ?
आजके इस र्अटिकल में हम जानेंगे मधुमक्खी पालन कैसे करें! अगर आप मधुमक्खी पालन करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो ये एक बहुत अच्छा मौका हो सकता है मधुमक्खी पालन करके शहद का बिजनेस आपको बहुत अच्छा फायेदा दे सकता है l आज के इस दौर में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी बिजनेस आईडिया की तलाश में रहता है और यह सोचता है की मैं अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू कर सकता हूँ या फिर कौनसा बिजनेस मेरे लिए अच्छा साबित हो सकता है l
अगर आप चाहे तो मधुमक्खी पालन करके शहद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जिसे हम Honey Business भी कह सकते हैं और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से भी आपको आर्थिक मदद मिलती है जिसमे आपको अच्छी सब्सिटी भी प्रदान करती है जो 80 से 85 प्रतिशत तक हो सकती है l
यह बिजनेस छोटे से बढे बिजिनेस की तरफ बढ़ने में आपको मदद करता है इस बिजनेस में शहद अच्छे पैमाने में बेचने के अवसर होता है जिसे हम निर्यात करना भी कह सकते हैं l अगर देखे की आपने छोटे स्तर में काम शुरू किया मानलें 10 बाक्स से काम शुरू करते हैं तो एक साल बाद आप 20 से 25 बाक्स या उससे भी ज्यादा बाक्स बना सकते हैं
आपको बता दें की मधुमक्खी की जनसँख्या में हर साल बढ़ोतरी होती रहती है और आपके बिजनेस में साल दर साल बढ़ोतरी होती रहती है और आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होती रहती है l 10 बाक्स से बिजनेस शुरू करने में आपको 30 हज़ार या उससे थोड़ा ज्यादा खर्चा करना पढ़ सकता है l
हम सब जानते हैं मधुमक्खी से शहद का बिजनेस किया जाता है मगर आपको बता दे की इससे आप[ मधुमक्खी पराग ] जिसमे विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, खनिज प्रोटीन होता है [रॉयल जेली ] प्रोटीन अमिनो एसिड फैटी एसिड होता है [मधुमक्खी गोंड ] प्रोपोलेसिस पदार्थ है जो मधुमक्खी अपने छत्ते को मजबूत बनाने के लिए बनाती है
और अन्य बहुत सारे पदार्थ हैं जो बहुत ज्यादा महेंगे होते है और इस सब की बहुत ज्यादा मार्किट में डिमांड रहती है और मधुमक्खी से मिलने वाला मोम ये 400 से 500 रूपए किलो बेचा जाता रहा है l
सरकार द्वारा इस योजना में सबसिटी :
- मधुमक्खी का बिजनेस करने के लिए कृषि किसान कल्याण मंत्रालय ने यह योजना चालू की है की फसल उत्पादक में सुधार करने हेतु मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया है इस योजना में इस सेक्टर को बढ़ावा देना ट्रेनिंग देना जागरूकता फैलाना आदि शामिल हैं राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड ने नाबार्ड के साथ मिलकर भारत देश में मधुमक्खी के बिजनेस के फैनेंसिली स्कीम भी शुरू की है l
- अगर आप मधुमक्खी का बिजनेस करते है तो राष्ट्रीय मधुमक्खी के ऑफिस में जाकर उनकी साईड में अच्छी जानकारी ले सकते हैं l
- केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन के लिए 85 प्रतिशत तक की सबसिटी प्रदान करती है l
यह भी पड़ें:-
- मशरूम की खेती कैसे करें: मशरूम की खेती कैसे करें घर पर ?
- 5 Small Business Ideas: कम लागत में भरपूर मुनाफा ?
- Top 10 Small Business Ideas in Hindi: गांव में चलने वाले बिजनेस ?
- मछली पालन: FISH FARMING BUSINESS: मछली पालन कैसे करें ?
- POULTRY FARM BUSINESS PLAN IN HINDI: पोल्र्टी फार्म का व्यवसाय कैसे शुरू करें ?
शहद को कैसे बेच सकते हैं?
कोई भी व्यक्ति जब शहद की बात करता है तो पहला सवाल यही होता है की यह शुद्ध मिलेगा या नही तो इसे जांचना भी बेहद ज़रूरी है क्यूंकि इसमें बहुत सारी औषधि गुण पाए जाते हैं इसलिए जहा तक हो आप शहद की सारी खूबियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले लें और फिर आप जब इसको बेचना चाहे तो इसकी अच्छी खूबियों के ऊपर इसको अच्छे दामो में बेच सकते हैं l और लेने वाला इसे तुरंत खरीद लेता है माना के ये 700 से 900 रूपए किलो बिकता है मगर आज के दौर में ये हर घर में उपलब्ध होता है l
शहद के व्यवसाय से कैसे और कितनी हो सकती है कमाई ?
आपके ब्रांडिंग करने के बाद आपके शहद की कीमत लगभग 1100 से 1300 रूपए प्रति किलो हो जाती है आपके एक बाक्स से लगभग 45 किलो या उससे भी ज्यादा शहद आपको एक साल में मिल सकता है जिसकी कीमत लगभग 45 हज़ार होनी चाहिए इसी तरह 10 बाक्स से आपको लगभग 4,50.000रू हर साल मुनाफा हो सकता है और फिर आने वाले साल में आपको अपने बाक्स बढाने होंगे तो इससे आपकी और अच्छी कमाई हो सकती है ।
दोस्तो आज के इस ब्लॉग में आपने सीखा कैसे मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । और उससे मुनाफा कमाने के बारे में बताया और कैसे उनसे अपना बिजनेस किया जा सकता है और अपने बिजनेस को कैसे आगे बढाया जा सकता है । इसके बारे में आज हमने थोड़ा जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद है आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा धन्यावद ।