दिल्ली में बारिश ने मचाया कोहराम, एयरपोर्ट पर हुआ भयानक हादसा, 1 की मौत, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल, क्या कहा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले पर?
दिल्ली में लगातार बारिश की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बारिश के कारण दिल्ली में एक और हादसा सामने आया है। दिल्ली में तेज बारिश होने के कारण शुक्रवार के दिन लगभग 5 बजे IGI (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई है। इस घटना के दौरान कार में बैठे हुए एक ड्राइवर की मौत हो गई। सूचना मिली है कि इस खतरनाक हादसे में लगभग 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज मेदांता अस्पताल में करवाया जा रहा है।
DFS (दिल्ली फायर सर्विस) के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि टर्मिनल-1 पर पार्किंग एरिया में सुबह डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं। उसी समय टर्मिनल-1 की पार्किंग की छत टूट कर गिर गई। छत के सपोर्ट के लिए लगाए गए लोहे के तीन बीम और छत का भारी हिस्सा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिर गए और यहां खड़ी सारी गाडियां बुरी तरह से मलवे के नीचे दब गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने क्या कहा इस मामले पर?
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी का हादसे को लेकर यह कहना है,” भयानक बारिश होने के कारण आज यानी शुक्रवार के दिन IGI (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के टर्मिनल-1 पर लगभग 5 बजे पार्किंग की छत गिर गई है। इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है इसके अलावा कुछ लोग घायल भी हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि पीड़ित लोगों की मदद की जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटों को अस्थाई रूप से रद्द करदिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुरक्षा के कारण चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है। एयरीपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना के लिए क्षमा का भाव व्यक्त करते हुए कहा, “आज घटित हुई घटना पर हमें बहुत खेद है। घटना के कारण लोगों को पहुंचने वाले नुकसान के लिए हम क्षमा चाहते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आगे आने वाली फ्लाइटों पर इस घटना का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एयरपोर्ट पैसेंजरों से टर्मिनल-2 पर जाने के लिए कहा
टर्मिनल-1 पर सुबह 5 बजे हुई खतरनाक घटना के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यह से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों को सस्पेंड कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट के कई यात्री टर्मिनल-1 पर अपनी फ्लाइट के लिए पहुंचे तो सारा मामला जानकार बड़े ही परेशान हुए। यश नामक एक पैसेंजर ने बताया कि वो बेंगलुरु जा रहा था और उसकी फ्लाइट सुबह 8:15 मिनिट की थी। परंतु सुबह लगभग 5 बजे टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। इस मामले के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जवाब नहीं है।
एक अन्य पैसेंजर ने कहा कि उसकी फ्लाइट सुबह 9 बजे की थी। मुझे पता चला कि टर्मिनल-1 के पार्किंग में छत गिर गई है और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा कुछ फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। अधिकारीयों द्वारा यात्रियों को टर्मिनल-2 में जाने को कहा जा रहा है।